ITI CBT Exam Pattern 2023

ITI CBT Exam Pattern 2023

ITI CBT Exam 2023 : ऐसे ITI के छात्र जो 1st Year या 2nd Year में है और जुलाई 2023 का ITI NCVT All India Trade Test (AITT) का Computer Based Test (CBT) देने जा रहे है। उनके लिए जरूरी है कि परीक्षा देने से पहले Computer Based Test के Exam Pattern को भली-भाँति समझ लें। ताकि आप लोग CBT परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

ITI CBT Exam Pattern 2023 : सभी छात्रों का Online CBT पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर के होंगे। जिसमें कुल 150 अंकों के साथ कुल 75 प्रश्न शामिल रहेंगे ।

Telegram Channel Join Now

इस प्रश्न पत्र में कुल 4 Section होंगे। जोकि नीचे दिए गए हैं-

  1. Trade Theory ( ट्रेड थ्योरी)
  2. Workshop Calculation and Science (वर्कशॉप कैलकुलेशन एन्ड साइंस)
  3. Engineering Drawing (इंजिनीरिंग ड्राइंग)
  4. Employability Skills (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स)

CBT परीक्षा में 4 Section होंगे तथा प्रश्नों की संख्या निम्नवत रहेगी –

Section Subject No. of Question Marks
1. Trade Theory 38 76
2. Workshop Calculation and Science 06 12
3. Engineering Drawing 06 12
4. Employability Skills 25 50
Total 75 150

उपरोक्त दिए गए पैटर्न के आधार पर आप सभी छात्रों का Computer Based Test कराया जाएगा।

WhatsApp Channel Follow Now
Important Link
Admit Card  Download
Previous Paper (1st Year) Click Here
Previous Paper (2nd Year) Click Here
ITI Exam Special Click Here
Telegram Join Now
YouTube Subscribe
अपने Friends के साथ Share करें
Close