उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू : जानें धारा 144 क्या है ? इसे क्यों और किसके द्वारा लगाया जाता है, इसके उलंघन के क्या प्रावधान हैं?

धारा 144 क्यों लगाया जाता है ?

CRPC की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगायी जाती है। किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधी खतरे या दंगे की आशंका हो तो यह धारा लगाया जाता है।

धारा 144 लगने पर क्या होता है ?

धारा 144 जहां लगती है,उस इलाके में 4 अथवा उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा/ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं । धारा 144 लगने के बाद जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जा सकता है। इलाके में हथियारों को ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

Telegram Channel Join Now
धारा 144 कौन लगाता है ?

धारा 144 लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।

उलंघन के क्या प्रावधान हैं?

गैरकानूनी तरीके से इकट्ठे होने पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए अधिकतम 3 साल कैद की सजा हो सकती है।

——————————————-
Tags : dhara 144 kya hai,
dhara 144 ka matlab,
dhara 144,
dhara 144 means,
dhara 144 kya hoti hai,
dhara 144 in up,
dhara 144 means in hindi,

WhatsApp Channel Follow Now
अपने Friends के साथ Share करें

Close