2216 पदों पर Bihar ITI Instructor भर्ती 2023 , बहुत ही जल्द आ रही है।

Bihar ITI Instructor Recruitment 2023

बिहार में सरकारी आई०टी०आई० में नियमित इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) [ Govt. ITI Instructor ] की बहाली 9 साल से रुकी हुई थी। अब बिहार सरकार 149 Govt. ITI में मई 2023 तक 2216 पदों के भर्ती की notification जारी करने जा रही है।

201 पदों पर वैकेंसी बाद में आएगी । सामान्य प्रशासन विभाग और तकनीकी सेवा आयोग 39 ट्रेड में 2216 वैकेंसी निकाल रही है। इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी Electrician (331 पद) , Fitter (264 पद) Electronics Mechanic (263 पद) आदि के पद एवं पदों की संख्या नीचे दिया गया है-

Telegram Channel Join Now

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अनुसार इंस्ट्रक्टर बहाली की वैकेंसी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में आ गयी है। तकनीकी सेवा आयोग ने श्रम संसाधन विभाग को भरोसा दिया है कि आवेदन लेने बाद बहुत ही जल्द कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) या सामान्य माध्यम से परीक्षा लेकर रिजल्ट दे दिया जायेगा।

पिछले 6 साल में राज्य में सरकारी आईटीआई की संख्या 40 से बढ़ कर 149 हो गई है, लेकिन नियमित इंस्ट्रक्टर नहीं होने से पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकारी आईटीआई में अभी नामांकन लगभग 24 हजार है।

149 Govt. ITI में वर्तमान में लगभग 2404 ITI Instructor की जरूरत है। वर्तमान में 200 नियमित Instructor हैं और लगभग 800 संविदा और अतिथि ITI Instructor कार्यरत हैं।

WhatsApp Channel Follow Now
यह है संशोधित नियमावली

नियमित बहाली में संविदा वाले इंस्ट्रक्टर को एक वर्ष के लिए 5 अंकऔर अधिकतम 25 अंक मिलेंगे। 35% महिलाओं और 2% स्वतंत्रता सेनानियों के नाती, नतिनी व पोते- पोती के लिए आरक्षित रहेंगी। नई नियमावली के अनुसार पहले से संविदा पर कार्य करने वाले इंस्ट्रक्टर को उम्र में छूट का प्रावधान होगा। अनुभव के आधार पर एक वर्ष के लिए 5 अंक और अधिकतम 25 अंक ग्रेस का मिलेगा। चार वर्ष पहले श्रम मंत्रालय ने नया गाइडलाइन जारी किया था कि सीटीआई डिग्री बिना इंस्ट्रक्टर नहीं बनाया जा सकता है।

Telegram Join Now
YouTube Subscribe
Notifications Download
अपने Friends के साथ Share करें
Close