BARC Science Practice Set-01

BARC Science Questions 

Practice Set-01

यह Practice Set BARC के Exam को ध्यान में रख कर पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किया गया। इसकी सहायता से आप अपने BARC Exam की तैयारी को और भी शानदार बना सकते हैं।

Telegram Channel Join Now
  • Que 1- एक द्रव जिसमें 49 ग्राम साधारण नमक को 320 ग्राम पानी में घोला गया है। द्रव्य के द्रव्यमान प्रतिशत द्वारा द्रव्यमान के संदर्भ में सांद्रता की गणना करें। A liquid in which 49 grams of common salt is dissolved in 320 grams of water. Calculate the concentration in terms of mass by mass percent of the substance.
    (a) 11.36%
    (b) 13.05%
    (c) 14.28%
    (d) 13.28%

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

  • Que 2- किसी वाहन की गति माप यंत्र बताता है, उसकी | The speedometer of a vehicle tells, its-
    (a) औसत चाल
    (b) तत्क्षणिक चाल Instant Speed
    (c) अधिकतम चाल
    (d) सुरक्षित चाल

  • Que 3- गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा को सम्मिलित रूप से कहा जाता है ? | What is the combination of kinetic energy and potential energy called?
    (a) ऊष्मीय ऊर्जा
    (b) प्रकाश ऊर्जा
    (C) यांत्रिक ऊर्जा Mechanical Energy
    (d) नाभिकीय ऊर्जा

 

WhatsApp Channel Follow Now
  • Que 4- किसी वस्तु का भार सर्वाधिक होता है | The maximum weight of an object is.
    (a) भू-मध्य रेखा पर
    (b) ध्रुवों पर At the Poles
    (c) ऊष्णकटिबंधों पर
    (d) उपोष्णकटिबंधों पर

 

  • Que 5- एक पिंड को 0.2 मी त्रिज्या के क्षैतिज वृत्त पर घुमाया जाता है। इसका कोणीय वेग 10 रेडियन / सेकेंड है। वृत्तांकार मार्ग के किसी बिंदु पर रेखीय वेग क्या है ? A body is rotated on a horizontal circle of radius 0.2 m. Its angular velocity is 10 radians/sec. What is the linear velocity at any point of the circular path?
    (a) 20 मी/सेकेंड
    (b) 2 मी/सेकेंड | 2 m/s
    (c) 200 मी/सेकेंड
    (d) इनमें से कोई नहीं

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

  • Que 6- दोलन करते लोलक का गोलक 100 सेकेंड में माध्य बिंदु से 100 बार गुजरता है लोलक की आवृत्ति क्या होगी ? The bob of the oscillating pendulum passes through the mean point 100 times in 100 seconds, what will be the frequency of the pendulum?
    (a) 4 Hz
    (b) 3 Hz
    (c) 0.5 Hz
    (d) 1 Hz

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

  • Que 7- निम्नलिखित में से किसे SONAR की मदद से मापा जा सकता है? Which of the following can be measured with the help of SONAR?
    (a) हवाई जहाजों की दूरी
    (b) जंगल में जानवरों द्वारा उत्पन्न ध्वनि
    (c) वायुयानों की ध्वनि पिच
    (d) पानी के अंदर मौजूद वस्तुओं की दूरी, दिशा और गति । Distance, direction and speed of objects in water.

 

  • Que 8- प्रकाश की गति अधिकतम निम्न में से किस माध्यम में होती है? In which of the following medium the speed of light is maximum?
    (a) हवा
    (b) निर्वात Vacuum
    (c) पानी
    (d) काँच

  • Que 9- अच्छे सुचालक का विशिष्ट प्रतिरोध- Specific resistance of a good conductor
    (a) तापमान पर निर्भर नहीं करता है।
    (b) क्रॉस सेक्शन क्षेत्रफल एवं चालक की लम्बाई पर निर्भरकरता है।
    (c) सभी तापमान पर स्थिर रहेगा
    (d) किसी निश्चित तापमान पर स्थिर रहता है और सुचालक के पदार्थ पर निर्भर करता है। Remains constant at a given temperature and depends on the material of the conductor.

 

  • Que 10- बादलों के गर्जन के दौरान किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होता है ? What type of energy conversion takes place during thunder?
    (a) घर्षण ऊर्जा, प्रकाश और ध्वनि ऊर्जा में रूपांतरित होती है।
    (b) गतिज ऊर्जा, प्रकाश और ध्वनि ऊर्जा में रूपांतरित होती है। Kinetic energy is converted into light and sound energy.
    (c) स्थितिज ऊर्जा, प्रकाश और ध्वनि ऊर्जा में रूपांतरित होती है।
    (d) गतिज ऊर्जा विद्युतस्थैतिज ऊर्जा में रूपांतरित होती है।

 

  • Que 11- पृथ्वी की सतह के नीचे फंसी गर्मी को कहते हैं। The heat trapped below the surface of the earth is called.
    (a) ज्वारीय (टाइडल) ऊर्जा
    (b) परमाणु ऊर्जा
    (c) जीवाश्म (फॉसिल) ऊर्जा
    (d) भू-तापीय ऊर्जा Geothermal Energy

 

  • Que 12- तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में रूपांतरण को क्या कहा जाता है ? What is the conversion from liquid state to gaseous state called?
    (a) ऑक्सीकरण
    (b) उर्ध्वपातन
    (c) वाष्पीकरण Evaporation
    (d) संघनन

 

  • Que 13- निम्नलिखित में से कौन सा किसी धातु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नहीं है ? Which of the following is not the electronic configuration of a metal?
    (a) 2, 8, 3
    (b) 2, 1
    (c) 2, 8, 1
    (d) 2, 6

 

  • Que 14- He में 54g में कितने मोल मौजूद हैं ? How many moles are present in 54g of He?
    (a) 13.5 मोल
    (c) 12 मोल
    (b) 10 मोल
    (d) 25 मोल

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

  • Que 15- बेंजीन में σ (Sigma) और π (Pie) आबंध की संख्या कितनी है ? What is the number of σ (Sigma) and π (Pie) bonds in benzene?
    (a) 12 और 3
    (b) 3 और 3
    (c) 6 और 3
    (d) 9 और 3

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

  • Que 16- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है- Cobalt-60 is commonly used in radiation therapy because it emits-
    (a) अल्फा किरणें
    (b) गामा किरण Gamma Rays
    (c) बीटा किरणें
    (d) एक्स किरणें

 

  • Que 17- खाने का नमक (NaCl) किससे बना होता है ? What is table salt (NaCl) made of?
    (a) एक मजबूत अम्ल और एक मजबूत क्षार | A strong acid and a strong base
    (b) एक कमजोर अम्ल और एक कमजोर क्षार
    (c) एक कमजोर अम्ल और एक मजबूत क्षार
    (d) एक मजबूत अम्ल और एक कमजोर क्षार

 

  • Que 18- आधुनिक आवर्त सारणी में, जिगजैग रेखा किसको अलग करती है। In the modern periodic table, zigzag lines separate.
    (a) उपधातुओं से धातुओं
    (b) हैलोजन से धातुओं
    (c) धातु से अधातुओं Metals to nonmetals
    (d) उपधातुओं से अधातुओं

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

  • Que 19- चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? Which acid is found in ant sting?
    (a) ईथेनोइक अम्ल
    (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (c) सल्फ्युरिक अम्ल
    (d) फॉर्मिक अम्ल Formic Acid

 

  • Que 20- निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है ? Deficiency of which of the following causes Rickets disease?
    (a) विटामिन D | Vitamin D
    (b) विटामिन A
    (c) विटामिन B
    (d) विटामिन C
Solution Watch
PDF Download
BARC Telegram Group Join Now
Other Practice Set Click Here
BARC Classes Playlist Click Here
YouTube Subscribe

Tags : Barc previous year question paper,
Barc previous year question papers pdf,
Barc previous year question paper science,
Barc science previous year question paper,
Barc plant operator question paper,
Barc plant operator previous year question paper,
Barc science question paper pdf,
Barc previous year question paper plant operator,
Barc previous year question paper physics,
Barc previous year question paper chemistry,
Barc science question paper,
Barc plant operator question paper,
Barc official question paper,

Solution यहाँ देखें 👉 Click Here

अपने Friends के साथ Share करें
Close